
औरंगाबाद, कपिल कुमार
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया है। इसके बाद गांव में तनाव व्याप्त है। परिजनों ने युवक को बेहोशी की हालत इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया है। परिजनों ने बताया कि दौलतपुर गांव निवासी वीरेंद्र यादव के पुत्र सोनू कुमार औरंगाबाद में मजदूरी का काम करने आता है। शनिवार की देर शाम जब कम कर वापस लौट रहा था तो बधार के रास्ते नौलखा पुल के पास कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया। जब सोनू पूरी तरह बदहवास होकर बेहोश हो गया तो हमलावरों ने सोनू को मृत के अवस्था मे छोडक़र भाग खड़े हुए। देर रात तक जब सोनू घर नही आय तो इनके परिजन बेहाल हो गये। परिजनों ने सोनू के गांव के ही अन्य साथियों से पूछताछ करने निकले। साथियों ने बताया कि सोनू हम लोग के साथ गांव के बाहर नहर तक आया है। नहर पर वह यह कह कर रुक गया कि हम शौच करके आते हैं। परिजनों ने जब नहर की तरफ खोज करने पहुंचे तो देखा कि सोनू बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है। परिजनों ने देर रात ही सोनू की सांस चलते देख इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। इधर घटना की सूचना स्थानीय थाना को दे दी गई है। इधर परिजनों ने बताया कि गोतिया में ही कुछ लोगों से विवाद चल रहा है। इसी कारण सोनू पर जानलेवा हमला किया गया है।