विविध

औरंगाबाद में 22 वर्षीय छात्र को हत्या कर फेंका नहर में, 12 घंटे बाद नहर से शव बरामद, चांकु व तेजाब से हत्या करने का परिजनों ने लगाया आरोप

एमटीएस एग्जाम से एक दिन पहले दुश्मनों ने ले ली जान, साक्ष्य छुपाने के लिए बाइक को कर दिया क्षतिग्रस्त और दुर्घटना का दे दिया रूप

औरंगाबाद, कपिल कुमार

औरंगाबाद में लगातार बढ़ रहे अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा। सप्ताह 2 सप्ताह के अंदर एक न एक हत्या हो ही जा रही है। शनिवार की रात कुछ बदमाशों ने एक 22 वर्षीय छात्र को चाकू व तेजाब से हमला कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद बदमाशों ने छात्र को नहर में फेंक दिया । साथ में रहे एक दोस्त ने इसकी सूचना परिजनों को दी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार ओबरा थाना क्षेत्र के देवकली गांव निवासी रविंद्र पांडे के 22 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार पांडे स्नातक डिग्री का छात्र था और कंपटीशन की तैयारी कर रहा था। रविवार को ही वाराणसी में एमटीएस का एग्जाम देने जाना था। शनिवार की शाम अभिषेक पांडे घर से यह कह कर निकला कि औरंगाबाद कुछ जरूरी काम है। इसलिए वह अपने साथी नीतीश के साथ औरंगाबाद के लिए निकल पड़ा। देर शाम नीतीश परिजनों को सूचना दिया कि उनका बाइक भरथौली नहर के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और हम दोनों नहर में फेंका गए। परिजन जब शनिवार की देर रात भरथौली नहर के समीप पहुंचे तो देखा की बाइक दुर्घटनाग्रस्त है और अभिषेक पांडे का कहीं कोई अता-पता नहीं है। परिजनो ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस शव को खोजबिन में जुट गई। रविवार की दोपहर लगभग 12 बजे अभिषेक पांडे का शव घटनास्थल से 1 किलोमीटर दूर नहर से बरामद किया गया। इधर पुलिस ने शव बरामद के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम करने पहुंचे परिजनों ने बताया कि अभिषेक पांडे की हत्या की गई है। कुछ लोग अभिषेक को आगे बढ़ते देख जलन होता था। मृतक अभिषेक पांडे के छोटे भाई अनुराग कुमार ने बताया कि मेरे भाई का एक साजिश के तहत हत्या की गई है। और साक्ष्य छुपाने के लिए सड़क दुर्घटना का नाम दे दिया गया है। हमने बाइक को देखा तो दुर्घटना का कोई रूप नहीं था अलग से पुल में धक्का मार कर सिर्फ बाइक के रिंग को तोड़ दिया गया है। शव बरामद के बाद देखा तो मेरे भाई के चेहरे पर चाकू के निशान थे और तेजाब से जला हुआ चेहरा साफ दिख रहा था। उन्होंने बताया कि आज ही अभिषेक पांडे का एमटीएस का एग्जाम वाराणसी में था। वह पढ़ने में काफी तेज तर्रार थे और वह घर को किसी तरह आगे बढ़ा रहे थे, लेकिन उनके पीछे कुछ दुश्मन कब से लगे हुए थे। इधर ओबरा थाना प्रभारी ने बताया कि घटना दूसरे थाना क्षेत्र में घटी है। इसलिए अभी कोई लिखित शिकायत हमें नहीं मिला है लेकिन मौखिक सूचना मिली है कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है। वैसे परिजन जो भी लिखित आवेदन देंगे उसके ऊपर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page