
औरंगाबाद – कोऑपरेटिव बैंक औरंगाबाद के प्रबंध निदेशक ने आमसभा में दिखाया बैंक का 57 लाख रुपये का मुनाफा, परंतु पैक्स अध्यक्षों ने रोया रोना अजय कुमार पाण्डेय औरंगाबाद: ( बिहार ) *दी औरंगाबाद डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड* की ओर से शनिवार दिनांक – 23 सितंबर 2023 को यानी की महान कवि रामधारी सिंह दिनकर जी की पावन जयंती पर ही राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या – 02 पर स्थित एक होटल में आम सभा 2023 का आयोजन किया गया।
जिसमें जिले भर के पैक्स अध्यक्ष एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष ने पहुंचकर भाग लिया।कार्यक्रम की शुरुआत परंपरानुसार मंगलाचरण से औरंगाबाद व्यापार मंडल अध्यक्ष, महेश्वर प्रसाद सिंह ने किया, और कार्यक्रम की अध्यक्षता कोऑपरेटिव बैंक औरंगाबाद अध्यक्ष, संतोष कुमार सिंह ने किया। इसी आम सभा बैठक के दौरान एक ओर जहां *दी औरंगाबाद डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड* के प्रबंध निदेशक ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि इस वित्तीय वर्ष में हम लोगों का कोऑपरेटिव बैंक, औरंगाबाद 57 लाख रुपये के बेनिफिट में है! मैं आज आप लोगों के समक्ष जो इस आम सभा में डाटा पेश कर रहा हूं। यह डाटा सन् 2015 से लेकर 2023 तक का डाटा है। 2015 से पूर्व का डाटा मैं इसलिए पेश नहीं कर रहा हूं, कि 2015 से पहले की आर्थिक स्थिति और बुरी थी! सन् 2015 में कोऑपरेटिव बैंक औरंगाबाद 04 करोड रुपये की घाटे में थी। सन 2016 में कोऑपरेटिव बैंक 09 करोड रुपये की घाटे में थी! सन् 2017 में कोऑपरेटिव बैंक 11 करोड रुपये की घाटे में थी।सन 2018 में कॉपरेटिव बैंक 10 करोड रुपये की घाटे में थी।सन् 2019 में कोऑपरेटिव बैंक 13 करोड रुपये की घाटे में थी।सन् 2020 से कॉपरेटिव बैंक औरंगाबाद लगातार चली आ रही घाटा परंपरा को तोड़ते हुए 57 लाख रुपये के लाभ में है। ये जो लाभ हुआ है! बैंक निदेशक, आप सभी अंश धारक और जो भी पदाधिकारी रहे हैं। उनके अथक प्रयासों का फलाफल है! लेकिन वहीं दूसरी ओर पैक्स अध्यक्ष को भी आग्रह के बाद मंच पर बोलने का मौका दिया गया।