विविध

औरंगाबाद- श्री सीमेंट परिसर में धूमधाम से मनाया गया गणेश उत्सव

औरंगाबाद:- *श्री कुंज श्री सीमेंट में गणेश उत्सव की मची धूम गणपति की हर दिन सैकड़ो श्रद्धालुओं ने महा आरती पूजा की*

औरंगाबाद शहर में जसोईया मोड पर स्थित श्री सीमेंट लिमिटेड श्री कुंज कॉलोनी परिसर में श्री गजानंद गणपति महोत्सव के अवसर पर श्री गणेश जी को धूमधाम से विराजित किया और विशेष रूप से श्रृंगारित पंडाल में 5 दिन तक विविध आयोजन हुए शनिवार देर रात विशेष आयोजन सत्संग व कदम्भात महाप्रसादी का कार्यक्रम रखा गया ।

इनमें छप्पन भोग की झांकी 51 पूजा थालियां से पूरे विधि विधान के साथ महा आरती सहित भजन संध्या का आयोजन हुआ। महाआरती की शुरुआत श्री सीमेंट कंपनी के यूनिट हेड श्री अनिल शर्मा जी ने सपत्नी की ।

जिसमें जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा माता जाकी पार्वती पिता महादेवा श्रद्धालुओं ने झूम झूम कर उच्चारण किया तत्पश्चात सभी श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया।गणेश महोत्सव में गणपति बप्पा मोरिया की जय घोष से पूरा श्रीकुंज गूंज उठा। रविवार दोपहर में श्री गजानंद गणपति डाल्टनगंज रोड पर दोमुहाना स्थित सूर्य मंदिर के लिए रवाना हुए। प्रथम पूज्य गजानन महाराज से मंगल कामना के साथ अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे लगाते हुए सैकड़ो की संख्या में कॉलोनी वासियों ने गणपति को विदाई दी ।

जिसमें श्री सीमेंट कंपनी की यूनिट हेड श्री अनिल शर्मा, श्री संजय शर्मा, श्री बी.एस. राठौड़, श्री आनंद गौतम श्री वीरेंद्र सिंह श्री दिलीप सिंह श्री पवन सिंह श्री जयप्रकाश सिंह श्री विकास सिंह श्री धीरज वर्मा श्री रंजीत कुमार श्री सुनील अग्रवाल श्री आलोक कुमार श्री रंजन कुमार श्री सतीश कुमार श्री देशराज यादव, श्री ज्ञानेंद्र झा श्री रविंद्र सिंह, श्री नरेंद्र श्री अभय कुमार मिश्रा जी श्री साकेत कश्यप श्री शैलेन्द्र श्री बृजेश एवम समस्त श्री परिवार ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page