
पटना। बिहार सरकार सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार औरंगाबाद के जिलाधिकारी रहे सुहर्ष भगत का तबादला कर दिया गया है।श्री भगत को राज स्वास्थ्य समिति पटना का अपर कार्यपालक निदेशक बनाया गया है।वहीं किशनगंज के जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री को औरंगाबाद का डीएम बनाया गया है।
गौरतलब है कि श्री भगत अपने पदस्थापन कल से ही विवादों में रहे हैं और उनकी कार्यशैली को लेकर तनाव में आकर एक अधिकारी ने पेरासिटामोल की नौ गोलियां तक खा ली थी। इतना ही नहीं उनके व्यवहार से अन्य अधिकारी भी परेशान रहा करते थे। स्थिति यह हो गई थी की सहायक समाहर्ता रहे शुभम कुमार को भी इनसे मुलाकात करने के लिए बाहर प्रतीक्षा करना पड़ता था।
कमोबेश यही स्थिति अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी, समाहरणालयकर्मी से लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के भी साथ थी और इनके इस व्यवहार की शिकायत भी राज्य सरकार से जन प्रतिनिधियों द्वारा की गई थी।
श्री भगत उस वक्त और अधिक चर्चा में आ गए जब जिले के एक पत्रकार के द्वारा उनका हॉट टॉक हुआ था और पत्रकार ने भी उनकी अफसरी झाड़ दी थी और उनकी एक न चलने दी। क्योंकि पदस्थापन काल से ही कुछ पत्रकारों को छोड़कर अधिकतर पत्रकारों के साथ उनका 36 का आंकड़ा चल रहा था।
गौरतलब है कि नव पदस्थापित जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री किशनगंज के जिलाधिकारी हैं और स्थानांतरण के बाद औरंगाबाद का कमान संभालेंगे।श्री शास्त्री किशनगंज के जिलाधिकारी से पूर्व बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के परियोजना निदेशक थे और इसके पूर्व मुंगेर नगर निगम के नगर आयुक्त भी रह चुके हैं।