
औरंगाबाद:आज दिनांक 11.11.2023 को जिला योजना भवन, औरंगाबाद के सभा कक्ष में 01.00 बजे अप0 से अनुमंडल पदाधिकारी, औरंगाबाद एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, औरंगाबाद के अध्यक्षता में दीपावली पर्व 2023 शांतिपूर्ण एंव सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो के निमित वरीय पदाधिकारी श्री धर्मेन्द कुमार अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, औरंगाबाद, श्री आलोक कुमार, वरीय उपसमाहर्त्ता ( परिक्ष्यमान ) औरंगाबाद – सह अंचल अधिकारी, औरंगाबाद, सूश्री मालती कुमारी अपर अनुमंडल पदाधिकारी, औरंगाबाद एवं अन्य अनुमंडल स्तर पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की ब्रीफिंग बैठक आयोजित किया गया।
अनुमण्डल पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को पूर्व में शांतिपूर्ण सम्पन्न त्योहारो के लिए अभिवादन देते हुए दीपावली शांतिपूर्ण एंव सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु निम्नांकित निदेश दिया।
1. 2 . सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी समन्वय स्थापित कर लेगें । सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी आज ही प्रतिनियुक्ति स्थल का
भ्रमण कर लक्ष्मी पूजा समितियों से सम्पर्क स्थापित कर पूजा शांतिपूर्ण कराने हेतु समुचित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
3. जिस पूजा पण्डाल में सी०सी०टी०भी० कैमरा अधिष्ठापित किया गया है वहाँ पर आयोजको से समन्वय स्थापित कर सी०सी०टी०भी० कैमरा के मॉनिटरिंग हेतु किसी एक व्यक्ति / अपने स्तर से प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही जिस पूजा पण्डाल में सी०सी०टी०भी० कैमरा अधिष्ठापित नहीं किया गया है वहाँ पर आयोजको से समन्वय स्थापित कर सी०सी०टी०भी० कैमरा अधिष्ठापित करवाना सुनिश्चित करेंगे।
4. ध्वनी विस्तारक यंत्र का उपयोग मधुर आवाज में संगीतमय गीतो का प्रसारण करायेगे। फुड गीतो का प्रयोग सर्वथा वर्जित रहेगा।
5. आपदा (अग्नि) से सुरक्षा हेतु अग्निशाम पदाधिकारी द्वारा बताये गये नियमों Fire Extinguisher (आग बुझाने का यंत्र ) यथा- मंडप के पास बालू से भरा हुआ बाल्टी / बोरा / पानी से भरा हुआ बाल्टी की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करेंगे।
6.
पण्डाल में नंगा विधुत तार सर्वथा वर्जित रहेगा। विधुत तार के जोआईट पर टेप लगवाना आवश्यक है।
7. अफवाह पर ध्यान नहीं देना। किसी प्रकार की छोटी-मोटी समस्या अपने विवेक से हल करने, विशेष में संबंधित अंचल अधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष से संपर्क स्थापित कर सूचना देना सुनिश्चित करेंगे। अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे।
8. प्रतिनियुक्ति स्थल के आस पास की गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगे ।
9.
सभी अंचल अधिकारी , प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष सभी जुलूस में स्कॉट की
प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही स्थल पर प्रतिनियुक्ति दण्डाधिकारी प्रतिमा विसर्जन के समय जुलूस के साथ-साथ रहेंगे।