
औरंगाबाद :औरंगाबाद में स्थित श्री सीमेंट कंपनी समाजिक कार्यों में बढ़ कर हिस्सा लेती है। विश्व प्रसिद्ध देव छठ पूजा में श्री सीमेंट कंपनी की ओर से श्रद्धालुओं के लिए अवसान की व्यवस्था की गई।जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने रात गुजारी, चुकी देव छठ मेला बहुत ही प्रसिद्ध मेला है ।यहां बहुत दूर-दूर से श्रद्धालु छठ करने आते हैं ।जिससे लाखों की संख्या में भीड़ लगती है ।उन्हें रहने की कोई परेशानी ना हो इस क्रम में श्री सीमेंट के द्वारा अवसान की व्यवस्था किया गया था ।
श्री सीमेंट के भारत राठौड़ ने कहा कि हर साल साल में दो बार देव में छठ पूजा करने लोग आते हैं। जिसमें हम कंपनी की तरफ से उनकी आवासन की व्यवस्था करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ‘उगते सूरज की पूजा’ तो संसार का विधान है, पर केवल और केवल हम ‘भारतवासी’ अस्ताचल सूर्य की भी अराधना करते हैं, और वो भी, उगते सूर्य से पहले। अगर ‘उदय’ का ‘अस्त’ सांसारिक नियम है, तो ‘अस्त’ का ‘उदय’ प्राकृतिक और आध्यात्मिक सत्य।
संसार में कहीं भी और कभी भी ऐसी प्रकृति की पूजा एवं ऊर्जा के अक्षय श्रोत का ऐसा जय जयकार नहीं देखने और सुनने को मिला। सनातन धर्म की यही छठा इसे औरों से भिन्न, आगे और महान बनाती है।