
औरंगाबाद। शहर के नागा बिगहा में शनिवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की एक बैठक जिलाध्यक्ष अनूप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पार्टी को विस्तार देते हुए सुधीर शर्मा को जिला प्रवक्ता तथा विजय पासवान को नगर अध्यक्ष बनाया गया है।
अपने मनोनयन के बाद से श्री शर्मा ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेवारी सौंपी है उसका निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करेंगे। इनके जिला प्रवक्ता बनाए जाने पर पार्टी के वरीय नेताओं ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की है।