विविध

चोरी की बाइक के साथ दो बाइक सवारों को पुलिस ने पकड़ा, भेजा जेल

औरंगाबाद। माली थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थलों से चोरी हो रही बाइक की घटना पर लगाम लगाने को लेकर थाना क्षेत्र की प्रमुख सड़कों पर बाइक जांच अभियान माली थाना पुलिस द्वारा चलाया जा रहा था। इसी क्रम में पुलिस द्वारा चरण गांव के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास बाइक जांच अभियान चलाया गया। बाइक जांच के दौरान पुलिस ने दो बाइक सवारों को पकड़ा और उनके बाइक की जांच की।

जांच के दौरान वैध कागजातों की मांग की गयी। परंतु दोनों बाइक सवारों के द्वारा बाइक से संबंधित कोई भी वैध कागजात नहीं प्रस्तुत किए जा सकें। जांच के बाद पता चला कि वह बाइक चोरी की है। जिसकी प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई जा चुकी है।

पकड़े गए दोनों बाइक सवारों को पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में व्यवहार न्यायालय के सीजेएम कोर्ट में प्रस्तुत किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पकड़े गए बाइक सवारों की पहचान नरारी कला थाना क्षेत्र के सोनू और गुड्डू के रूप में की गयी है।

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page