औरंगाबाद। बिजली विभाग ने बिजली चोरी, मीटर बाईपास, बकाया बिल वसूली के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत तीसरे दिन और कड़ा रुख अख्तयार कर लिया है। इस अभियान में पदाधिकारी कर्मचारी का संयुक्त 04 विशेष दस्ता शहर के हर उपभोक्ता के परिसर की जांच कर रही है।इस अभियान के तहत बुधवार को शहर के करीब सौ से ज्यादा उपभोक्ताओं के परिसर की जांच की गई।
जांच में एक उपभोक्ता मो0 शहाबुद्दीन, धरनीधर रोड के विरुद्ध मीटर बायपास और टोका लगाकर बिजली चोरी के आरोप में नगर थाना में प्राथमिकी हेतु आवेदन दिया गया। इस संबंध में सहायक अभियंता श्री निशांत कुमार ने बताया कि शहर में चलाए जा रहे अभियान में आज करीब दो दर्जन से ज्यादा खराब मीटर भी बदल कर डोर बेल पर शिफ्ट कर दिया गया और चार बकायेदारों की बिजली काट दी गई।
श्री कुमार ने आगे बताया कि शीर्ष कंपनी के निर्देश के आलोक में विशेष अभियान चलाकर डोर टू डोर जांच की जानी है।सहायक अभियंता ने उपभोक्ताओं से अपील की कि बकायेदार अविलंब अपना बकाया बिल ऑनलाइन या कार्यालय में राजस्व भुगतान काउंटर पर भुगतान कर दें अन्यथा बाध्य होकर उनका बिजली कनेक्सन काट दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ता का मीटर खराब है वे कार्यालय में आवेदन देकर निःशुल्क नया मीटर लगवा लें।