
औरंगाबाद। बिजली विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को शहर के सर्वोदय नगर में सतीश कुमार, जुर्माना (17700) एवं दिलकेश्वर प्रसाद जुर्माना (25097), आदर्श कॉलोनी में रोहित कुमार सिंह जुर्माना (18942), नवल किशोर शर्मा जुर्माना (56867), सुनील सिंह जुर्माना (56325), जयप्रकाश सिंह जुर्माना (14161) को मीटर बायपास कर बिजली चोरी करते पकड़ा गया।
इसके अलावा तीन उपभोक्ता मथुरा प्रसाद बकाया 247856, जय प्रकाश कुमार बकाया 67037 दोनों सर्वोदय नगर और कबीर मोहल्ला के आदिल करीम बकाया 210613 का लाइन काट दिया गया।संबंधित अधिकारी ने सभी के विरुद्ध प्राथमिकी हेतु नगर थाने में आवेदन दिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए कनीय विधुत अभियंता श्री मारुतिनंदन प्रियदर्शी ने बताया कि कंपनी मुख्यालय के निर्देश के अनुपालन में विशेष अभियान चला कर बिजली चोरी की रोकथाम और बकाया बिल वसूली की लगातार कार्रवाई की जा रही है ।उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वैध विधुत संबंध लेकर ही बिजली का उपयोग करें। साथ ही मीटर खराब होने की स्थिति में कार्यालय में आवेदन देकर निशुल्क मीटर लगवा लें। आज के अभियान में विभाग के सभी अभियंता और कर्मी शामिल रहे।