
औरंगाबाद कपिल कुमार
आज यानी 22 अप्रैल को जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर अलबेंडज़ोल की दवा दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश के अनुसार राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत 01 से 06 वर्ष के सभी बच्चे एवं 06 से 19 वर्ष के वैसे बच्चे जो स्कूल छोड़ चुके है, उन्हें जिला के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से अलबेंडज़ोल की दवा उपलब्ध कराया जाएगा। इससे सबन्धित जानकारी देते हुए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई.सी. डी.एस. अनिषा भारती ने बताया कि बच्चों में कुपोषण दर में कमी लाने के लिए प्रत्येक छः माह पर सभी बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा दी जाती है। 22 अप्रैल को जिला अंतर्गत सभी आंगनवाड़ी केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अल्बेडज़ोल की दवा दी जाएगी। सभी प्रखंडों में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के नेतृत्व में महिला प्रवेक्षिकाओ के द्वारा सभी आंगनवाड़ी सेविका को बच्चों को दवा खिलाने एवं प्रचार प्रसार करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है।