
औरंगाबाद कपिल कुमार
मंगलवार को शहर के रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय में मनोविज्ञान विभाग द्वारा बच्चों को सीखने में अभिप्रेरणा की भूमिका विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महिला कॉलेज, दाउदनगर के प्रो. अटल बिहारी बाजपेई एवं केशव सिंह यादव कॉलेज, बारुण के प्रो. रामाशीष सिंह ने अहम भूमिका निभाई। संगोष्ठी का संचालन मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ कुसुम कुमारी ने की। साथ ही इस विषय पर उन्होंने काफी चर्चा भी किया। इस कार्यक्रम में डॉ. राजेश कुमार चौधरी, डॉ. तरुण माथुर, डॉ. सुभाषचंद्र सिंह, डॉ. जगदीश यादव डॉ. विद्यावती कुमारी, डॉ. युगल प्रसाद निराला, डॉ. वीरेंद्र प्रसाद, डॉ. विजय शंकर श्रीवास्तव, डॉ. के. पी. यादव, डॉ. सिंधु कुमारी, डॉ. गोपाल शरण सिंह, डॉ. कुमारी लूसी, डॉ. सत्या शुभांगी, प्रो. रेनू कुमारी, प्रो. विवेक कुमार, प्रधान सहायक श्री जनार्दन सिंह, लालमोहन यादव, कार्तिकेय कु. तिवारी, विजय कुमार मेहता, मिथिलेश महतो, जितेंद्र कु. यादव, संतन कुमार, नरेंद्र प्रताप सिंह, पदाराथ सिंह, मोहम्मद जहांगीर, मोहम्मद नदीम सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी तथा छात्र छात्राएं उपस्थित थे।