
औरंगाबाद कपिल कुमार
आगामी 14 मई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर शुक्रवार को जिला विधि संघ के सभी निर्वाचित पदाधिकारियों के साथ सचिव की बैठक हुई। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में आगामी 14 मई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर द्वारा जिला विधि संघ के सभी निर्वाचित पदधारियों के साथ अपने प्रकोष्ठ में बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें जिला विधि संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, महासचिव, नागेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, संजय कुमार सिंह, अषोक कुमार सिंह, अमित कुमार उपाध्यक्ष, देवीनन्दन सिंह प्रमोद कुमार सिंह, संयुक्त सचिव, राणा रंग बहादुर सिंह, अनिल कुमार सिंह,ओंकार कुमार सिंह, प्रदीप कुमार वरिष्ठ कार्यकारिणी, श्यामनन्दन तिवारी, संत सिंह, कमलेष कुमार सिंह सहायक सचिव, सुजीत कुमार सिंह अंकेक्षक, राणा सरोज कुमार सिंह, निगरानी, चन्द्रकान्ता कुमारी पुस्तकालयध्यक्ष, सुरेष प्रसाद, राम परीखा सिंह, मनोज कुमार सिंह, शैलेन्द्र कुमार मौर्य, योगेष कुमार मिश्रा, सुनील कुमार सिन्हा, सतीष कुमार स्नेही कार्यकारणी सदस्य के साथ-साथ सभी जिला विधि संघ के निर्वाचित पदधारी सम्म्लिित हुए। सर्वप्रथम जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर द्वारा सभी से परिचय प्राप्त किया गया तथा जिला विधि संघ को अपने सानिध्य में इसके वैभव को और गरीमा प्रदान करने के लिए शुभकामऐं दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव द्वारा कहा गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा यह प्रथम बैठक है। जिसमें विधि संघ के सभी पदाधिकारी सम्म्लिित हुए। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव द्वारा आगामी 14 मई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी का पूर्ण सहयोग प्रदान करने के लिए सहयोग मांगा गया। सचिव द्वारा सभी जिला विधि संघ के पदाधिकारियों द्वारा पूर्व में किये गये सहयोग के लिए भी धन्यवाद दिया गया। सचिव द्वारा यह भी कहा गया कि इस बार के निर्वाचित कई विद्वान अधिवक्तागण पूर्व में पैनल अधिवक्ता के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकार में अपनी सेवा दे चुके हैं तथा कई लोग अब भी जिला विधिक सेवा प्राधिकार में सेवा दे रहे हैं। सचिव द्वारा कहा गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार का यही उद्देष्य है कि न्याय सभी के पास सुलभ हो जिसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार काफी तत्पर रहता है और इसमें सभी विद्वान अधिवक्ताओं का सहयोग मिलता है और यह क्रम आगे भी जारी रहें इसके लिए सभी का निरंतरता आवष्यक है। सचिव द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में किस प्रकार का वादों का निष्तारण संभव है इस सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया। वादों के निस्तारण के क्रम में आने वाले चुनौतियों एवं समस्याओं का आपसी तालमेल एवं सहयोग से उसे दूर करते हुए निष्पादन का आष्वासन दिया गया। बैंठक में इस बात की जानकारी दी गयी कि सितम्बर, 2021 के बाद किसी भी सड़क दुर्घटना से सम्बन्धित मुआवजा तत्काल अनुमण्डल पदाधिकारी और परिवहन पदाधिकारी के प्रतिवेदन एवं जॉंच के उपरान्त आपदा विभाग के द्वारा जिला पदाधिकारी के मूल्याकंन के पश्चात् भुगतान किया जाता है परन्तु जागरूकता के अभाव में लोगो के द्वारा कानून हाथ में लेकर सड़क जाम एवं प्रषासन के साथ नोक-झोक हो रही है जिससे आम लोगो के साथ कानून को हाथ में लेने वाले लोग भी कानूनी पचड़े में पड़ रहे है, जिसके लिए व्यापक जागरूकता की जरूरत है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों के लिए अलग-अलग विभागों के पदाधिकारियों के साथ लगातार बैठक किया गया है जिनमें न्यायिक पदाधिकारियों, बैंक पदाधिकारी, बीमा कम्पनी के पदाधिकारी एवं अधिवक्ता, जिले में पदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारियों और बिजली विभाग एवं दूरभाष विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक सम्मिलित है। इसके साथ-साथ जिला के अग्रणी बैंक प्रबन्धक, क्षेत्रीय प्रबन्घक, तथा शाखा प्रबन्धकों के साथ बैठक कर बैंक ऋण से सम्बन्धित अधिक से अधिक मामलों को निष्पादन करने हेतु पूर्व में बैठक किया गया जिसका साकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। सचिव द्वारा बताया गया कि दुर्घटना से सम्बन्धित पक्षकारों के साथ प्रि-कॉन्सलिंग कर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में वादो के निष्पादन हेतु प्रेरित किया जा रहा है जिसमें बीमा कम्पनी के पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं का महत्वपूर्ण सहयोग मिल रहा है। प्राधिकार ने आगामी 14 मई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु सभी निर्वाचित विद्वान अधिवक्ताओं को स्वयं द्वारा तय किये गये लक्ष्य को पुरा करने का दायित्व सौपा जिसका साकारात्मक प्रभाव मिलने संभावना है।