
औरंगाबाद कपिल कुमार
दो दिन पूर्व जिला प्रशासन द्वारा फुटपाथियों पर चलाए गए अतिक्रमण का डंडा व फुटपाथी दुकानदारों पर किये गए जुल्म के खिलाफ शुक्रवार को औरंगाबाद शहर में फुटपाथ फेरी विक्रेता संघ के बैनर तले दर्जनों नेता व फुटपाथ की दुकानदार आक्रोश मार्च निकाला। इससे पहले दर्जनों फुटपाथी दुकानदार शहर के गांधी मैदान पहुंचे व एकजुटता के साथ पुरानी जीटी रोड होते हुए जिला प्रशासन, नगर परिषद हाय-हाय के नारे लगाते हुए समाहरणालय गेट पहुंचे, जहां जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान फुटपाथी विक्रेताओं ने नगर परिषद हाय हाय, झूठा मुकदमा वापस लो, फुटपाथियों पर जुल्म करना बंद करो की नारे लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर फुटपाथ फेरी विक्रेता संघ के अध्यक्ष शशि सिंह ने कहा कि 2 दिन पूर्व 26 अप्रैल को औरंगाबाद कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा फुटपाथ दुकानदारों को बेरहमी से पिटाई करते हुए केस कर जेल में डाल दिया गया है। उनके खिलाफ विरोध में प्रदर्शन कर अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया। इस दौरान फुटपाथी संघ ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। मांग पत्र के माध्यम से कहा कि पहले फुटपाथ फेरी विक्रेताओं को कहीं जगह देकर शिफ्ट किया जाए। समाधान करने के बजाय अतिक्रमण के नाम पर उल्टे फंसाया जा रहा है, जिसे बन्द किया जाए। वरीय नेता अनिल सिंह ने कहा कि अतिक्रमण करने से पहले वेंडिंग जोन की कमेटी की सूचना अवश्य तौर पर दिया जाए। फुटपाथ फेरी विक्रेताओं के सामान को नष्ट या अपराधी प्रवृत्ति का कार्रवाई ना किया जाए। फुटपाथ फेरी करने वाले सेवा के माध्यम से शब्द का सेवा कर रहे हैं इनके साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार किया जाए। कार्यपालक नगर परिषद के द्वारा दर्ज किए गए मुकदमा को वापस लिया जाए एवं नष्ट हुए सामान की क्षतिपूर्ति की जाए। वही कार्यपालक पदाधिकारी को कार्य मुक्त कराने हेतु करवाई किया जाए। इस मौके पर वरीय नेता इरफान अहमद सहित दर्जनों फुटपाथ दुकानदार शामिल थे।