
भारत के तहत चिकित्सा के गरीब परिवार को पांच लाख उपलब्ध करा रही सरकार: सुशील सिंह
औरंगाबाद कपिल कुमार
आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को अम्बा ब्लॉक परिसर में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल सांसद सुशील कुमार सिंह ने स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन फीता काटकर किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० नागेन्द्र प्रसाद सिन्हा ने की। वहीं संचालन दिलीप सिंह ने किया।इस मौके पर सांसद ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकार गरीब परिवार को पाँच लाख तक चिकित्सीय सहायता उपलब्ध करा रही है।कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने न सिर्फ देशवासियों की रक्षा की बल्कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय दायित्व निभाते हुए दुनिया के अन्य दर्जनों देशों को भी सहायता पहुंचाई।कार्यक्रम में मौजूद आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायकों की ओर मुखातिब होते हुए उनके मानदेय बृद्धि के लिए लोकसभा में आवाज उठाई गई है।और बहुत जल्द ही अम्बा में बाईपास निर्माण होगा और इससे लोगो को जाम से निजात मिलेगा।उत्तर कोयल नहर के कुटकु डैम में बहुत जल्द फाटक लगेगा और नहर का पक्कीकरण होगा इस दिशा में सरकार काम कर रही है।सांसद ने मेला का निरीक्षण किया और मेले में सैंकड़ो लोगो ने निःशुल्क सवास्थ्य सुविधा का लाभ उठाया।स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्वास्थ्य से संबंधित जरूरी सलाह और मरीजों को स्वास्थ्य जाँच के बाद आवश्यक चिकित्सा परामर्श व जरूरी दवाई भी दी गई।इस कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार,प्रखंड विकास पदादिकारी चंद्रभूषण गुप्ता,सीडीपीओ निरुपमा शंकर,हेल्थ मैनेजर दिपक कुमार,भाजपा मंडल अध्यक्ष परमेश्वर बैठा,तेलहारा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आकाश सिंह,परता पंचायत मुखिया श्याम बिहारी पासवान,पूर्व प्रमुख भाजपा नेता अखिलेश मेहता,बिनोद सिंह,जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह,जीतू तिवारी,चन्दन तिवारी,प्रभात कुमार,अमरेन्द्र कुमार,राहुल कुमार,उपेन्द्र सिंह,ब्रजेश कुमार,अशोक सिंह,बबन कुमार,उपस्थित थे।