
औरंगाबाद कपिल कुमार
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मूल) का एक शिष्टमंडल शुक्रवार को एसडीओ श्री विजयंत से मिला। इस दौरान शिक्षकों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीओ को सौंपते हुए कहा कि जिले भर के नियोजित शिक्षकों का आवंटन उपलब्ध होने के बावजूद भी 15% वेतन वृद्धि के उपरांत अप्रैल 2021 से आज तक एरियर एवं मार्च 2022 और एवं अप्रैल 2022 का वेतन भुगतान नहीं हुआ है जिससे शिक्षकों में काफी आक्रोश है। इस मौके पर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष जयंत कुमार सिंह ने कहा कि जिले भर के सभी शिक्षकों का बकाया वेतन का भुगतान नहीं होता है तो हम लोग बाध्य होकर 30 अप्रैल को जिले भर के शिक्षक लोकतांत्रिक तरीके से जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में तालाबंदी कर मामले को उजागर करेंगे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि तालाबंदी करने हेतु आवेदन दिया गया था लेकिन कानून का हवाला देते हुए तालाबंदी का आदेश नहीं दिया गया। इसके बाद सभी शिक्षक शिक्षक श्रीमान के आदेशों का पालन करते हुए उसी आवेदन के आधार पर लोकतांत्रिक तरीके से 30 अप्रैल को दोपहर 11:00 बजे शहर के करमा मोड़ स्थित संघ कार्यालय से रमेश चौक तक थाली पीटते हुए विरोध प्रदर्शन करेंगे। साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी के मुख्य द्वार पर पहुंचकर अपनी वेदना को प्रकट कर शिक्षक अपनी ताकत को दिखाएंगे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षकों का वेतन नहीं मिलने से भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। इस महंगाई में कुछ दिन के लिए पेट चलाना काफी मुश्किल भरा है। कई महीनों से वेतन भुगतान नहीं होने से उनके बाल बच्चों पर भी असर आने लगा है। एक वक्त की रोटी के लिए भी तरस रहे हैं। ऐसे में हम लोग अपनी वेदना को प्रकट करते हुए अपनी मांगों को रखेंगे ताकि जल्द से जल्द हमारी मांगे पूरी हो। इस मौके पर जिला सचिव सह जिला मीडिया प्रभारी राजीव कुमार यादव, जिला कोषाध्यक्ष केसर नवाब, जिला सलाहकार प्रखंड अध्यक्ष बारूण भीम यादव, जिला संयोजक सत्येंद्र पासवान, बख्तियार फसीह समसी, पवन कुमार कृष्णा सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे।