
औरंगाबाद कपिल कुमार
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के यारी गांव के बाधार में पिछले 24 अप्रैल को डीजल तेल सप्लायर की हुई हत्या मामले में पुलिस ने एक और अपराधी को धर दबोचा है। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार तेल सप्लायर गया जिले के कोच निवासी प्रवीण कुमार को अपराधियों ने यारी गांव के बधार में सिर पर तेजधार हथियार से वार कर हत्या कर दी थी। हत्या की खबर पूरे जिले में आग की तरह फैल गई थी। पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र के निर्देशानुसार घटनास्थल पर एसडीपीओ गौतम शरण ओमी ने पहुंचकर घटना की हर पहलुओं की जांच की थी। अपराधियों को धर दबोचने के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी टीम ने उसी दिन 12 घंटे के अंदर एक अपराधी सुनील यादव निवासी रामपुर थाना सलैया जिला औरंगाबाद को गिरफ्तार किया था। घटना में शामिल अन्य अपराधियों को पुलिस तलाश कर रही थी। मोबाइल की तकनीक विश्लेषण के अनुसार कांड का अनुसंधान करते हुए छापेमारी टीम ने एक और अपराधी रिशु कुमार पिता रमेश विश्वकर्मा निवासी चंदौली थाना रफीगंज जिला औरंगाबाद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है।