विविध

ईद पर्व को लेकर शहर में निकली गयी फ्लैग मार्च, पुलिस पदाधिकारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने का किया अपील

औरंगाबाद कपिल कुमार

पूरे जिले में शांति सौहार्द के साथ ईद उल फितर पर्व मनाने को लेकर रविवार को जिला पुलिस द्वारा शहर में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न मोहल्लों के गलियों में भ्रमण कर पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का अपील की गई। पुलिस पदाधिकारियों ने कहा कि पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए तो काफी बेहतर होगा। इससे आपसी सौहार्द कायम होता है और मन आनंदित होता है। बता दे कि 3 मई को ईद उल फितर पर्व है। शांती एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से पर्व को सम्पन्न कराने के लिये जिला पुलिस अपनी ततपरता दिखाते हुए कार्य कर रही है। रविवार को पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र के निर्देशन में एएसपी अभियान मुकेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ‌सदर गौतम शरण ओमी, नगर थानाधयक्ष सतीश बिहारी शरण, परिचारी प्रवर पुलिस केन्द्र औरंगाबाद देवानंद राऊत, महिला थानाध्यक्ष कुमकुम कुमारी, साथ दंगा नियंत्रण बल, जिला बल, सैप के जवान के साथ नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न मुख्य मार्गों, भीड़ भाड़ वाले इलाकों, एवं मोहल्लों में व्यापक रूप से फ्लैग मार्च किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page