विविध

अगले पाँच दिनों में मौसम मे हो सकता है बदलाव, आंधी तूफान की भी सम्भावना, हो सकती है हल्की फुल्की बारिश

औरंगाबाद कपिल कुमार

बिहार के कई हिस्सों में अगले पांच दिनों तक आंधी-पानी की स्थिति बनी रहने की सम्भावना है। जानकारी देते हुये कृषि मौसम वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र, सिरिस, औरंगाबाद डॉ अनूप कुमार चौबे ने बताया कि हल्की फुल्की बूंदाबांदी बारिश भी हो सकती है। औरंगाबाद मे भी इस मौसम में अचानक बदलाव आने से अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज हुई है। आगामी पाँच दिनों मे भी आसमान में कभी आंशिक बादल तो काभी मौसम साफ रहने की संभावना है । साथ ही आकाशीय बिजली गिरने एवं मेघ गर्जन की आशंका है. अगले पाँच दिनों मे अधिकतम तापमान 38 से 41 एवं न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है । साथ ही 12 से 20 किलोमीटर की गति से पूर्वा हवा चलने की संभावना है। कुछ स्थानों पर हवा के गति मे बृद्धि भी होने की संभावना है । 2 मई 2022 को औरंगाबाद का अधिकतम तापमान 39 एवं न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।

किसान भाइयों के लिए है विशेष सुझाव, जरूर पढ़ें

जो किसान भाई गेंहु के फसल की कटाई कर लिए है और अभी तक थ्रेसिंग नही किए है। वे जल्द से जल्द थ्रेसिंग करके अनाज का सुरक्षित जगह पर भण्डारण कर लें, ताकि बेमौसम की चपेट में न आ जाये।
प्रचलित शुष्क मौसम की स्थिति को देखते हुए किसान भाइयों को फसल एवं सब्जी के खेत मे नमी बनाए रखने के लिए सिंचाई करने के लिए इन्तजार करें । खेत मे नमी नहीं रहने पर ही हल्की सिंचाई करे, अगर थोड़ा नमी है तो सिंचाई के लिए इन्तजार करें। मौसम साफ रहने पर ही फसलों मे दवा का छिड़काव सुबह या शाम मे करे, धूप मे दवा का छिड़काव न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page