
औरंगाबाद से कपिल कुमार की रिपोर्ट
देव प्रखंड के दुलारे पंचायत के करमा मध्य विद्यालय में सोमवार को प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत जल छाजन के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता दुलारे पंचायत के मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष बिजेंद्र कुमार यादव ने की।जिसमें विद्यालय के बच्चों के हाथों में तिल की लेकर प्रभात फेरी किया गया। इस दौरान छात्रों ने नारेबाजी करते हुए जंगल बचाओ, जल बचाओ, वर्षा की पानी बचाओ, पेड़ पौधा बचाव के नारे लगाते हुए कर्मा मध्य विद्यालय पहुंचे, जहां जल छाजन के अधिकारी रेखा रानी के द्वारा छात्रों के बीच कलम कॉपी पेंसिल इंस्ट्रूमेंट बॉक्स सहित अन्य सामग्री वितरण किया गया। इस दौरान दुलारे पंचायत के मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष बिजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि इस पंचायत में पानी को लेकर काफी समस्या है। जल छाजन सरकार की एक अच्छी योजना है। इसके तहत जल संचय करने के लिए पोखर निर्माण पेड़ लगाने का कार्य सहित जल को संचय करने के लिए विभिन्न तरह की योजना चलाई जाती है। सही तरह से जल छाजन को क्षेत्र में प्रयोग किया जाए तो क्षेत्र की जल समस्या काफी हद तक दूर होगी। इस मोके पर सुधीर प्रजापति, धनंजय यादव ,शिक्षक रामसुंदर दास, उमेश भुइँया उपस्थित थे।