
औरंगाबाद से कपिल कुमार की रिपोर्ट
औरंगाबाद जिले में आए दिन दुर्घटना में हर दिन इजाफा हो रहा है। सड़क दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन कहीं ना कहीं लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। मंगलवार की रात रफीगंज थाना क्षेत्र के सरावक गांव निवासी राजा राम प्रजापति के 19 वर्षीय पुत्र विकास कुमार की मौत गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के कार्बाइन मोड़ के समीप नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वही बाइक पर सवार दो अन्य युवक सरावक गांव के ही राजीव प्रजापत के 22 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र कुमार व चंद्रदेव प्रजापति के 18 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर अपने रिश्तेदार के घर बारात जा रहे थे। जैसे ही नेशनल हाईवे गुरुआ थाना क्षेत्र के आसपास पहुंचे की देर रात होने की वजह से असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गए। जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों व एनएचआई पुलिस ने सभी युवकों को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया। इलाज के दौरान ही विकास कुमार की मौत हो गई। जबकि दो अन्य का इलाज जारी है। इधर मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पता चला कि विकास के बहन की शादी इसी महीने में होने वाली थी। बहनोई के तिलक में मिलने वाले स्प्लेंडर प्लस बाइक से ही तीनों मंगलवार की रात बरात के लिए निकले थे, लेकिन यह सभी दुर्घटना का शिकार हो गए।