
औरंगाबाद कपिल कुमार
परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप
रफीगंज प्रखंड के पौथु थाना क्षेत्र के पौथु पंचायत स्थित भारतीपुर गांव में बिजली करंट की चपेट में आने से बुधवार को एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पौथु गांव निवासी दिनेश मिस्त्री के 20 वर्षीय पुत्र शैलेश कुमार के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार शैलेश कुमार भारती पुर गांव में ही नागेश्वर यादव के घर पर चल रहे मकान निर्माण कार्य में राजमिस्त्री का काम कर रहा था। बुधवार को काम करने के दौरान ही अचानक मकान के पास से गुजरे 11000 वोल्ट के बिजली तार के चपेट में आ गया। जिससे इसकी मौत हो गई। घटना की खबर सुनते पौथु पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गोरेलाल शर्मा घटनास्थल पर पहुँचे। उन्होंने कहा कि शैलेश बेहद ही गरीब परिवार से है। इनकी मौत बिजली विभाग के कर्मचारियों के लापरवाही के कारण हुई है। अगर बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा बिजली की तार को सुरक्षित ढक दिया जाता तो इनकी मौत नहीं होती। उन्होंने उचित मुआवजा की भी मांग की है। इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष शंभूनाथ भारती सहित दर्जनों प्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।