
जम्होर पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की हुई शुरुआत, डीडीसी ने हरी झंडी दिखाकर दल को किया रवाना, घर -घर से उठाव होगा कचरा
औरंगाबाद,
कपिल कुमार
सदर प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत जम्होर के निरीक्षण भवन (डाक बंगला) के प्रांगण में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार को की गई। इस दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह डीडीसी मंजू प्रसाद ने झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जम्होर पंचायत के मुखिया अलावती देवी ने की।इस दौरान उन्होंने कहा कि ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के निर्मित पूरे ग्राम पंचायत में कचरा उठाव वास्ते ठेला, रिक्शा एवं डस्टबिन का वितरण जम्होर पंचायत के 15 वार्डों में किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जिला समन्वयक अजीत शरण ,जिला सलाहकार रौशन कुमार ,जिला सलाहकार शशिकांत ने संबोधन के क्रम में कहा कि वर्तमान परिदृश्य में स्वच्छता स्वास्थ्य रक्षा में अति विशिष्ट मानक है। इस तरह का कार्यक्रम जम्होर पंचायत के साथ-साथ पूरे जिले के 30 पंचायतों में मूर्त स्वरूप दिया जा रहा है। डीआरडीए डायरेक्टर बालमुकुंद प्रसाद, प्रखंड समन्वयक स्मृति सिन्हा, मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार सिंह ने भी इस कार्यक्रम पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छता वर्तमान परिवेश के लिए प्रमुख अंग है। आज के कार्यक्रम में सभी वार्ड सदस्य सहित समाजसेवी कृष्णा मेहता,सुरेश यादव,पंचायत सचिव प्रेम कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक नंद जी यादव,राणा सुनील सिंह, राहुल कुमार सुशांत कुमार, गोविंद कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।