औरंगाबाद कपिल कुमार
औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर गुरुवार की दोपहर सवारियों से भरा एक ऑटो असंतुलित होकर पलट गई। ऑटो पर सवार सवारियों की गनीमत रही कि ऑटो समतल जमीन पर पलटा, जिसके कारण सवारी सुरक्षित बच पाए। किनारे बैठे दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी हालत में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज किया। घायल का पहचान देव थाना के बढ़नी पंचायत अंतर्गत इगुनिया टॉड निवासी प्रकाश कुमार एवं नीतीश कुमार के रूप में किया गया है। दोनों बढ़नी से कहीं दूसरे जगह जाने के लिए ऑटो पर बैठे थे। जैसे हाईवे पर चल रहा था, वैसे ही सामने से एक औरत आ गई। ऑटो चालक औरत को बचाने के क्रम में ऑटो असंतुलित हो गया और दुर्घटना का शिकार हुआ।