औरंगाबाद, कपिल कुमार
औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र के कांस गांव के समीप बटाने नदी क्षेत्र से बारुण थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। साथ ही एक ट्रक व एक अल्टो कार भी जब्त किया है। गुरुवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बारुण थाना क्षेत्र के बटाने नदी की ओर एक ट्रक व अल्टो कार से भारी मात्रा में शराब ले जाया जा रहा है।पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर उक्त गांव में ट्रक एवं शराब की सत्यापन एवं कार्रवाई के लिए पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय 1 नव वैभव के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल द्वारा कृत कार्रवाई करते हुए कांस गांव के बटाने नदी क्षेत्र में छापेमारी की गई। जहां से एक ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 21H0927 से 6.750 लीटर भौकाल कंपनी का देसी शराब, 300 मिली प्रति बोतल एवं एक अल्टो कार जब्त किया गया है। इस दौरान चालक भागने में सफल रहा। एसपी ने बताया कि जब्त ट्रक एवं अल्टो के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।