
औरंगाबाद। अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग बिहार सरकार, जिला प्रशासन औरंगाबाद एवं शिक्षा विभाग औरंगाबाद के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति दिवस के श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय निबंध वाद विवाद रंगोली एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन अनुग्रह इंटर विद्यालय औरंगाबाद में किया गया।
गौरतलब है कि विकास आयुक्त बिहार की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में तथा अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग बिहार सरकार के निर्देशानुसार सारी गतिविधियों का आयोजन विद्यालय स्तर एवं प्रखंड स्तर पर सर्वप्रथम की जानी थी। इसके उपरांत प्रखंड स्तर के हर विधा वार विजेता को ही जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का निर्देश प्राप्त था। इसी क्रम में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक डॉ निरंजय कुमार ने बताया कि अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग जिला पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन अनुग्रह इंटर विद्यालय में किया गया। विभाग के द्वारा यह प्रतियोगिता दो समूह में विभक्त थी प्रथम समूह में वर्ग 6 से 8 के छात्र छात्राओं को वर्गीकृत किया गया था। जबकि द्वितीय समूह में वर्ग नवम से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं को वर्गीकृत किया गया था।
संयोजक ने बताया कि वर्ग 9 से 12 तक के बच्चों के लिए शराब वर्जित बिहार हर्षित तथा वर्ग 6 से 8 के छात्र छात्राओं के लिए मध्य पान बंद घर-घर आनंद विषय निर्धारित किया गया था संजू तक डॉक्टर निरंजन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में औरंगाबाद के सभी प्रखंडों से चयनित प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। संयोजक ने अभी बताया कि सभी विधाओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चयनित प्रतिभागियों को 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस को जिला पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
संयोजक डॉक्टर निरंजन ने बताया कि प्रतिभागियों के चयन हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी औरंगाबाद के द्वारा निर्णायक मंडल एवं एक उप समिति का गठन किया गया था। जिसके अध्यक्ष के रूप में दीपक कुमार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी देव, डॉ राकेश कुमार सहायक शिक्षक, हेरम्ब मिश्र सहायक शिक्षक को नामित किया गया था। निर्णायक मंडल के निर्णय के आलोक में चयनित सूची के आधार पर एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागी प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।
संयोजक डॉ निरंजन ने बताया कि 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर एक जागरूकता रैली भी निकाली जाएगी। इसके लिए भी जिला शिक्षा पदाधिकारी औरंगाबाद के द्वारा पत्र निर्गत कर दिया गया है। इस रैली में अनुग्रह इंटर विद्यालय,अनुग्रह कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, किशोरी सिन्हा कन्या उच्च विद्यालय, अनुग्रह मध्य विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल एवं महेश एकेडमी के छात्र-छात्रा भाग लेंगे।
जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह की अध्यक्षता में संपन्न आज की इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के प्रभारी सहायक एवं लेखापाल विजय कुमार, अनुग्रह इंटर विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ वीरेंद्र कुमार डॉ हेरंब कुमार मिश्र, डॉक्टर राकेश कुमार, जयप्रकाश कुमार, तौकीर अहमद आदि उपस्थित थे।