
औरंगाबाद, कपिल कुमार
रविवार को समाहरणालय स्थित नगर भवन में कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती के द्वारा 19वें श्री कृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन श्रीधर सिंह, सुनील शर्मा, डॉ चंद्रशेखर प्रसाद, कुमार योगेंद्र नारायण सिंह, राजेश कुमार, डॉक्टर जन्मजेय समेत अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम से सबंधित जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष रंजय अग्रहरि ने बताया कि कार्यक्रम चार खण्डों में आयोजित किया गया था। खण्ड क में शून्य से डेढ़ साल, खण्ड ख में डेढ़ से 4 साल, खण्ड ग में 4 से 7 साल व खण्ड घ में 7 से 10 साल तक के बच्चे शामिल थे। इस दौरान नन्हे-मुन्ने बालक बालिकाओं ने कृष्ण का वेश धारण कर अपनी-अपनी प्रतिभा को बिखेरा। श्री कृष्ण बाल रूप में शामिल बाल कलाकारों ने कभी माखन चुराते तो कभी माखन की मटकीया फोड़ते तो कभी राधा कृष्ण की मनमोहक गाने पर प्रस्तुति देते नजर आए हैं इस दौरान उपस्थित दर्शकों ने तालियों से बाल कलाकारों का हौसला बढ़ाया। यह कार्यक्रम पूरे दिन तक चला शाम में शहर के रमेश चौक से धर्मशाला चौक तक के लिए आकर्षक झांकियां निकाली गई। बेहतर करने वालों को संस्था द्वारा सम्मानित भी किया गया।