
औरंगाबाद, कपिल कुमार
मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र के हरि बीघा मोड़ पर स्थित एक पान गुमटी में मंगलवार की रात अचानक लगी आग से सारा कुछ जलकर राख हो गया। घटना रात के 11:00 बजे की बताई जा रही है। गुमटी संचालक सलैया गांव निवासी धनंजय सिंह पिछले आठ 10 महीने से अपनी पॉकेट खर्च निकालने के लिए पान गुमटी चला रहे थे। मंगलवार की शाम 8:00 बजे अपनी गुमटी को बंद कर घर के लिए रवाना हुए थे। 3 घंटे बाद उन्हें आस-पड़ोस के लोगों ने सूचना दी कि उनकी गुमटी धू-धू कर जल रहा है। किसी तरह आनन-फानन में लोग जुटे और पानी का छिड़काव कर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि गुमटी में रखे सारा सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि धनजय सिंह पैर से दिव्यांग है और वह अपने दो अन्य भाइयों के साथ रहकर गुजर-बसर कर रहे थे। किसी तरह अपनी पॉकेट खर्च निकालने के लिए एक पान का गुमटी खोले हुए थे। लोगों ने बताया कि धनंजय सिंह की शादी अभी नहीं हुई है। लेकिन वह काफी ईमानदार व्यक्ति हैं। उनका स्वभाव स्थानीय लोगों को भी अच्छा लगता है। पता ना इनसे किनकी दुश्मनी हुई कि उनकी गुमटी में आग लगा दी गई। वैसे सलैया थाना की पुलिस रात्रि में ही घटनास्थल पर पहुंची थी और पूरे मामले की पूछताछ कर पड़ताल कर रही है।