मोतिहारी

जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक का हुआ आयोजन

मोतिहारी। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में शनिवार को जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक संबंधित पदाधिकारियों के साथ आयोजित की गई ।

जिलेभर में राशन कार्डधारी सदस्यों की कुल संख्या 4473251 के विरुद्ध 3873459 लगभग 87% लाभुकों का आधार सीडिंग किया जा चुका है ।

पूर्वीकता प्राप्त श्रेणी एवं अंत्योदय योजना अंतर्गत मई माह का खाद्यान्न उठाव 100% एवं वितरण 92% कार्डधारियों के बीच किया गया है ।

जून माह का 74% कार्ड धारियों के बीच खाद्यान्न वितरण किया गया है , जून माह का खाद्यान्न वितरण की अंतिम तिथि 30 तक है ।

जिलाधिकारी महोदय ने संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं छोटा एलपीजी सिलेंडरों की अवैध रिफिलिंग कर व्यवसायिक गतिविधियों में उपयोग करने वाले प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर प्राथमिकी दर्ज करना सुनिश्चित करेंगे ।

सभी मार्केटिंग ऑफिसर को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि आरटीपीएस के तहत प्रखंड वार नया राशन कार्ड निर्माण करने/ राशन कार्ड में सुधार संबंधी आवेदनों का शत प्रतिशत निष्पादन सुनिश्चित किया जाए ।

धान अधिप्राप्ति कार्य प्रगति समीक्षा के क्रम में सी एम आर गिराने का लक्ष्य 171529 .43 एमटी के विरुद्ध 132586 .17 एमटी लगभग 77.03% उपलब्धि है ।
शेष सीएमआर गिराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 तक निर्धारित है ।

औसत से कम सीएमआर गिराने वालों की दैनिक अनुश्रवण संबंधित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी करेंगे ।

मिलर प्रतिदिन अपनी क्षमता के अनुरूप मिलिंग सुनिश्चित करेंगे ,जिसका अनुश्रवण जिला प्रबंधक द्वारा किया जाएगा ।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी ,अनुमंडल पदाधिकारी पकड़ीदयाल /रक्सौल ,डीएम एसएफसी, सभी एम ओ उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page