उत्तर प्रदेश

चौहान मार्शल आर्ट्स एकेडमी में हुआ कराटे बेल्ट टेस्ट का आयोजन

सनोवर खान की रिपोर्ट

गाज़ियाबाद। शहीद नगर स्थित चौहान मार्शल आर्ट्स एकेडमी में कराटे बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमे संस्थान के पच्चीस खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग करते हुए अपने अपने स्तर की परीक्षाओं को पास किया। बेल्ट टेस्ट लेने आए शिहान शाहनवाज चौहान के द्वारा सभी खिलाड़ियों के कौशल को बारीकी के साथ जांचकर उनका मूल्यांकन किया गया और खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि इनके द्वारा की गई मेहनत का ही परिणाम है कि आज सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी अपनी परीक्षा को उत्तीर्ण किया।

 

बेल्ट टेस्ट में आदित्य, सुजान, संजू, इंशा, इफरा, अयान इदरीशी, अयान त्यागी ने ब्लैक बेल्ट;वीनू मणि, हमजा, खुशनसीब तथा मिस्बाह ने सीनियर ब्राउन बेल्ट; शाद, रिहान एवं रजत ने सीनियर ग्रीन बेल्ट; अरीब, हेमंत, हमजा, महीम, दिव्या, करन, अबान, आदित्य ने ऑरेंज बेल्ट और तान्या, रौनक एवं पवन ने येलो बेल्ट परीक्षा पास की।

चौहान मार्शल आर्ट्स ट्रस्ट के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष शाहनवाज चौहान ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आज के समय में कराटे आपको खिलाड़ी के साथ साथ आत्मरक्षा के लिए भी सक्षम बनाता है इसलिए मेरी सभी अभिभावकों से गुजारिश भी है कि वे अपने बच्चो खासकर लड़कियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण अवश्य दिलाए जिससे वे आत्मनिर्भर होकर अपने आपको सुरक्षित भी रख सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page