
ब्यूरो रिपोर्ट।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी के गर्दन काटकर लाने वाले एक शख्स को मुरादाबाद पुलिस ने शुक्रवार को मझौला गांव से गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार युवक उसी गांव का रहने वाला है जिसका नाम संजय सैनी बताया गया है।
मुरादाबाद के एसएसपी हेमन्त कुठियाल ने बताया कि युवक ने 20 अगस्त को आत्मप्रकाश नाम की फेसबुक आईडी से मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी थी। युवक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गर्दन काटने वाले को दो करोड़ रुपये ईनाम देने का एलान किया था।
एसएसपी ने बताया कि आत्मप्रकाश नाम की एक फेसबुक आईडी बनी थी जिसपर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और देश के विरुद्ध अलग अलग पोस्ट किए गये थे। जिसपर शिकायत हुई तो आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। साइबर सेल और सर्विलांस ने बहुत मेहनत करके संजय सैनी को गिरफ्तार किया।
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक किसी महिला से प्रेम करता था। लेकिन उसके प्रेम में आत्मप्रकाश पंडित नाम का एक युवक बाधक बन रहा था।उसे पूरा शक था कि आत्मप्रकाश ही उसके प्रेमिका के घरवालों को भड़काने का काम करता है।जिसके वजह से उसकी शादी अपने प्रेमिका से नही हो पा रही है।
शादी नही होने के कारण संजय ने आत्मप्रकाश को फंसाने के लिए उसके नाम से एक फेक फेसबुक आईडी बनाया और मुख्यमंत्री योगी की गर्दन काटकर लाने वाले को दो करोड़ रुपए देने का ऐलान कर दिया। संजय को लगा कि उसके द्वारा ऐसा करने से आत्मप्रकाश नाम का कांटा उससे दूर हो जाएगा और वह अपनी प्रेमिका से शादी कर लेगा।लेकिन उसका गेम उसी पर भरी पद गया और एक पुलिस के गिरफ्त में आ गया।