
औरंगाबाद, कपिल कुमार
सदर प्रखंड के जम्होर स्थित दुर्गा मैदान में पिछले 77 साल से दुर्गा पूजा का कार्यक्रम आयोजित होते आ रहा है। सामयिक साहित्य संवाद के संयोजक सुरेश विद्यार्थी ने बताया कि सन 1945 ईस्वी में इस मैदान में एक चबूतरा बनाकर जम्होर निवासी समाजसेवी गुप्तेश्वर नारायण सिंह ने दुर्गा पूजा एवं दशहरा पूजा की शुरुआत की थी ।तब से लेकर आज तक इस स्थल पर आश्विन मास में नवरात्रि पूजा एवं दुर्गा पूजा का कार्यक्रम अनवरत चलता रहा है। इस वर्ष दुर्गा पूजा के अवसर पर दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष राम बहादुर सिंह,सचिव संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष पवन कुमार पप्पू सह कोषाध्यक्ष रामसेवक शर्मा सहित सभी सदस्यों ने धूमधाम से पूजा करने के लिए संकल्पित है।26 सितंबर से शुरू होने वाली दुर्गा पूजा में प्रथम दिन विद्यालयी बच्चों का कार्यक्रम रखा गया है। वहीं दूसरे दिन से संगीतमय राम कथा प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। अंतिम 2 दिन झांकी प्रतियोगिता एवं भक्ति जागरण कार्यक्रम होगी।विदित हो कि दुर्गा मैदान पूजा स्थल पर मां दुर्गा का स्थल भव्य पंडाल के स्वरूप में है जो विशाल भवननुमा बना हुआ है। उसके बगल में कार्यक्रम आयोजित करने वास्ते भव्य रंगमंच बना हुआ है। दुर्गा मैदान में एक साथ हजारों व्यक्ति कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।