
महाराष्ट्र ब्यूरो
मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति अब एक अलग मोड़ पर आ गई है और इसको लेकर उठापटक जारी है। शिवसेना के बागी मंत्री ने जहां पार्टी नेतृत्व से किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं होने की बात की है।वही राकांपा एवं कांग्रेस के कार्यों से भी खुश नहीं दिख रहे हैं ऐसी स्थिति में वहां की राजनीति हालात कुछ सही नहीं दिख रहे हैं।
अब तक एकनाथ शिंदे के खेमे में कुल 48 विधायको के पहुंचने का दावा उनके समर्थकों की तरफ से किया जा रहा है।जिसमे 6 अभी पहुंचेंगे ऐसा बताया जा रहा है। जबकि 42 होटल में है।इसमे कल 3 निकले है जिसमे माहिम विधानसभा के शिवसेना विधायक सदा सर्वनकर,क़ुर्ला के विधायक मंगेश कुंडालकर भी शामिल है। इसके अलावा 2 निर्दलीय भी गुवाहाटी से वहां के लिए निकले हैं।
संख्या बल को लेकर कई अलग अलग बाते सामने आ रही है
शिंदे समर्थकों का कहना है कि उनके पास शिवसेना के 37 से ज्यादा विधायक हो चुके है। जबकि शिवसेना का दावा है कि शिवसेना के पास 20 है।शिवसेना के मुताबिक अब तक शिंदे गुट के पास सेना के 33 विधायक ही पहुंचे है और उनका दल बदल कानून का कोरम पूरा नही हुआ है। वही आज यानी गुरुवार की दोपहर एकनाथ शिंदे मीडिया से बात कर या नया पिक्चर डालकर अपना दावा पुख्ता कर सकते है।